SD कार्ड डिलीट फोटो कैसे वापस लाये – सहज समाधान प्राप्त करें
क्या आपने SD कार्ड में स्टोरेड अपने महत्वपूर्ण फ़ोटो और वीडियो खो दिए हैं? क्या आप सर्वश्रेष्ठ समाधान की तलाश कर रहे हैं जो SD कार्ड को रिकवर कर सके? एसडी कार्ड या किसी भी ब्रांड के एसडी कार्ड से खोए हुए या हटाए गए फ़ोटो और वीडियो को रिकवर करने के सर्वोत्तम तरीकों को जानने के लिए इस पोस्ट पर पढ़ें ।
आपके कैमरा या मोबाइल फोन के छोटे SD कार्ड में स्टोरेड सैकड़ों तस्वीरें और वीडियो वास्तव में कीमती यादें हैं। जिन्हें आप कभी खोना नहीं चाहते हैं। हालाँकि, दुर्घटनाएँ होती हैं और आप अचानक फॉर्मैटिंग और अन्य तकनीकी अड़चनों के कारण अपनी मूल्यवान मीडिया फ़ाइलों को खो सकते हैं। लेकिन आपके लिए अच्छी खबर यह है की की आप अपने SD कार्ड से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये।
इस पोस्ट में क्या क्या है
SD कार्ड से आपके फ़ोटो और वीडियो खो जाने के कुछ सामान्य कारण
- SD कार्ड से गलती से हटाए गए फ़ोटो या वीडियो
- वायरस के संक्रमण के कारण खोई तस्वीरें
- एसडी कार्ड का फॉर्मेट हो जाना
SD कार्ड का इस्तेमाल आज के दौर मे लगभग हर कोई करता है। ये हमारे लिए कई चीजों को थोड़ा आसान बना देती है। जिसे हम नजर अंदाज कर देते है। SD कार्ड का इस्तेमाल आज के स्मार्टफोन्स और कैमरा जैसे डिवाइज़ मे बहुतायत रूप से होता है। अगर आप भी इनका इस्तेमाल करते है। तो आपके मन कभी ना कभी जरूर आया होगा की SD कार्ड क्या है। और यह काम कैसे करता है।
इस आर्टिकल में हम आप को बताएँगे SD कार्ड से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये, SD कार्ड /मेमोरी कार्ड के उपयोग हम सभी करते हैं एसडी कार्ड का उपयोग हम हमारे काम का डाटा, फोटोज, वीडियोस MP3 डाक्यूमेंट्स सेव करने के लिए और एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में डाटा ट्रांसफर करने के लिए भी करते हैं
आइये जानते हैं एसडी कार्ड क्या है?
SD कार्ड या फ्लैश मेमोरी कार्ड एक स्टोरेज डिवाइस होती है जिसकी मदद से आप इनफार्मेशन डाटा इकट्ठा कर सकते है यह जानकारी फोटो ,वीडियो सांग और आपका इम्पोर्टेन्ट डाटा भी हो सकता हैं। SD कार्ड वैसे ही होते है जैसे की इंसानी शरीर मे हमारा अपना दिमाग। अगर हमारा दिमाग जनकारियों को इकट्ठा नही करेगा तो हमारा शरीर भी काम नही करेगा। ठीक उसी तरह बिना SD कार्ड के कोई भी डिवाइस काम नही कर सकते। एसडी कार्ड को हम मेमोरी कार्ड भी कहते है |
SD Card का फुल फॉर्म सिक्योर डिजिटल कार्ड है | जिसका प्रयोग हम डाटा स्टोर करने, फोटो,वीडियोस , फाइल्स इत्यादि के लिए करते है, परन्तु सबसे अधिक उपयोग मोबाइल उपकरण में किया जाता है |
Yeah bhi Padhe:- Delete Ki Hui Call Recording Wapas Kaise Laye
आटोमेटिक सलूशन से SD कार्ड से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये।
यह एसडी कार्ड रिकवरी सॉफ़्टवेयर इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह एसडी कार्ड में स्टोरेज सभी प्रकार के डेटा को रिकवर करता है। डिवाइस, डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो या किसी अन्य प्रकार की मल्टीमीडिया फ़ाइलों को रिकवर करने में सक्षम है। यह सभी डेटा को इस तरह से पुन: प्राप्त करता है कि इसमें डेटा हानि का कोई जोखिम नहीं होगा। एसडी कार्ड से खोई हुई तस्वीरों और वीडियो को पुनर्प्राप्त करने का लोकप्रिय समाधान एडवांस्ड मल्टीमीडिया फ़ाइलों को रिकवर करने के लिए SysTools SD कार्ड रिकवरी सॉफ़्टवेयर है।
SD रिकवरी सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करने के लिए सुरक्षित है और हजारों फ़ोटो और वीडियो की रिकवरी बहुत जल्दी करता है। यह किसी भी ब्रांड और स्टोरेज क्षमता के माइक्रोएसडी कार्ड की रिकवरी का समर्थन करता है। सॉफ़्टवेयर आपके हटाए गए फ़ोटो और वीडियो को डैमेज, कर्रप्ट, फॉर्मटेड माइक्रोएसडी कार्ड से रिकवर करता है। आप उन फ़ोटो और वीडियो को भी रिकवर कर सकते हैं, जिन्हें आपने माइक्रोएसडी कार्ड से गलती से डिलीट या खो दिया है।
Yeah bhi Padhe:- Mobile se delete photo ko kaise wapas laye
एसडी कार्ड से हटाए गए फ़ोटो को पुनर्प्राप्त करने के लिए चरण दर चरण समाधान
Step 1. SysTools सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल करे
Step 2. उसके बाद, सॉफ्टवेयर आपको दो ऑप्शंस सेलेक्ट करने को देगा – स्कैन और फॉर्मटेड स्कैन। आप किसी एक ऑप्शन को अपने अनुसार चुन सकते है।
स्कैन: – डिलीट हुई और कोर्रप्टेड डेटा रिकवरी के लिए स्कैन का चयन करें।
फॉर्मटेड स्कैन: – फॉर्मटेड डेटा रिकवर के लिए फॉर्मटेड स्कैन का चयन करें।
Step 3. बाद में, जैसे ही आप किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेंगे | उसके बाद एप्लीकेशन आपको रिकवर हुई फोटो को प्रीव्यू कराएगा।
Step 4. अब बाद में आप अपने सिस्टम में रिकवर हुई फोटो को सेव कर सकते है
ये भी पढ़ें:- मेमोरी कार्ड से डिलीट डेटा कैसे रिकवर करे
आखिरी शब्द
आज के इस ब्लॉग में आपने जाना की SD कार्ड क्या होता है | और कैसे आप बिना किसी रुकाबट के SD कार्ड से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये। मुझे उम्मीद है की आप SysTools SD कार्ड रिकवरी की सहायता से आसानी से SD कार्ड से डेलेटेड फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न
Q 1: मेमोरी में से फोटो डिलीट हो जाये तो वापस ले जा सकता है क्या?
A. हां, आप उपरोक्त समाधान का उपयोग करके एसडी कार्ड से हटाए गए फ़ोटो को पुनर्प्राप्त कर सकते हैं। यह टूल बिना किसी परेशानी के एसडी कार्ड से सामान्य रूप से हटाए गए, स्थायी रूप से हटाए गए डेटा को पुनर्प्राप्त करने में सक्षम है।
Q 2: मेमोरी कार्ड से मेरी फोटोज डिलीट हो गई है कैसे रिकवर करू कोई समाधान है क्या
A. हा, है समाधान आप अपने डाटा का बैकअप बनाते रहे समय समय पर, यदि आप ऐसा नहीं करते है । तो आप प्रोफेशनल समाधान जो ऊपर लिखा हुआ है | उसका इस्तेमाल कर सकते है और अपनी फोटोज को आसानी से रिकवर कर सकते है।