होम » हिंदी » डाटा रिकवरी » रीसायकल बिन में से डिलीट फाइल्स रिकवरी कैसे करे? स्टेप बय स्टेप समाधान

रीसायकल बिन में से डिलीट फाइल्स रिकवरी कैसे करे? स्टेप बय स्टेप समाधान

author
Published By Deepmala Pandey
Anuraag Singh
Approved By Anuraag Singh
Published On December 6th, 2021
Reading Time 1 Minute Reading

इस लेख में, हम आपको बतायेगे की कैसे आप रीसायकल बिन में से डिलीट फाइल्स रिकवरी कैसे करे, माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज मशीन में, जब आप डिलीट बटन दबाकर या विंडोज एक्सप्लोरर के जरिए फाइल और फोल्डर को डिलीट करते हैं, तो वे रीसायकल बिन (ट्रैश फोल्डर) में स्टोर हो जाते हैं। इसका मतलब है कि हटाए गए डेटा फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को अभी तक आपके पीसी की हार्ड डिस्क ड्राइव से हटाया नहीं गया है।

इसलिए, आप ज़रूरत पड़ने पर अपने सिस्टम के रीसायकल बिन से फाइल को वापस रिस्टोर कर सकते है। जब आप विंडोज एक्सप्लोरर का उपयोग करके कुछ हटाते हैं, तो इसे किसी भी तरह से परमानेंटली रूप से हटाया नहीं जाता है, लेकिन रीसायकल बिन नामक एक छिपे हुए फ़ोल्डर में चला जाता है। यह तब तक रखा जाता है जब तक आप अपने हार्ड ड्राइव की जगह में कोई न्यू फाइल नहीं सेव कर लेते।

रीसायकल बिन में से डिलीट फाइल्स रिकवरी कैसे करे?

यदि आप रोज कंप्यूटर पर काम करते है और कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आप फाइल भी डिलीट करते ही होंगे। ऐसे बहुत बार होता होगा की आपसे कोई फाइल गलती से डिलीट हो जाती है और वह फाइल रीसायकल बिन में भी नहीं होती। अगर रीसायकल बिन में आपकी फाइल नहीं है वहां से भी फाइल डिलीट हो गई है तब ऐसी स्थिति में भी फाइल रिकवर की जा सकती है।

कंप्यूटर से फाइल परमानेंटली डिलीट होने के बाद भी उसकी रिकवरी इस तरह से होती है की जब भी आप किसी फाइल को डिलीट करते है तो वह परमानेंटली डिलीट नही होती है। बस हमें यह शो होता है की वह कंप्यूटर से डिलीट हो गई है लेकिन वह उसी हार्ड ड्राइव में सेव होती है और हमें शो नहीं करती। कंप्यूटर से बस उसका एड्रेस डिलीट होता है।

मेथड 1: रीसायकल बिन से रिकवरी कैसे करे

आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने रीसायकल बिन में से डिलीट फाइल्स रिकवरी कैसे करे

  • सबसे पहले , आप डेस्कटॉप या सिस्टम के रीसायकल बिन आइकॉन पर क्लिक करे, जैसे ही आप उस फाइल को सर्च करेंगे, जिसको आप अपने कंप्यूटर में दोबारा वापस लाना चाहते हैं
    रीसायकल बिन
  • उसके बाद, वो जैसे ही डिलेटेड फाइल आपको मिल जाएगी अब आपको माउस पर राइट क्लिक करे, डिलीट फाइल्स
  • उसके बाद, रिस्टोर पर क्लिक करेंगे वैसे ही फाइल उस जगह पर आ जाएगी जहा से आपने से उस फाइल को डिलीट किया था रिकवरी

यदि फाइल रीसायकल बिन पर नहीं हैं तो फ़ाइलों को कैसे वापस लाएं?

इस टिप्स को फॉलो करके आप रीसायकल बिन से डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते है, लेकिन अगर आपकी फाइल रीसायकल बिन से भी डिलीट हो चुकी हो तो अब आप क्या करेंगे, तो घबराये नहीं हम आपको उसका भी उपाय बताने जा रहे है उसके लिए आपको नीचे के पर क्लिक करके टूल डाउनलोड करे

Download Now Purchase Now

  • पहले आपको “SysTools हार्ड ड्राइव डाटा रिकवरी” नाम के एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा।
  • सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद, उसके बाद टूल आपको दो ऑप्शन देगा –
    स्कैन और फॉर्मटेड स्कैन. स्कैन ऑप्शन – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप डिलीट या कर्रप्ट हुई फाइल को रिकवर कर सकते है फॉर्मटेड स्कैन – अगर आपका डाटा या फाइल फॉर्मटेड हुआ है तो आपको फॉर्मटेड स्कैन का यूज़ कर सकते है।
  • बाद में, सॉफ्टवेयर सभी रिस्टोर फोल्डर को लेफ्ट पैनल में प्रीव्यू करेगा और डाटा वाले फोल्डर को हाईलाइट करेगा। अब आप उस फोल्डर का पता लगाए, और सॉफ्टवेयर के राइट पैनल में डाटा शो होगा।
  • उसके बाद, अब सॉफ्टवेयर डिलीट हुए हुए डाटा को रेड कलर में हाईलाइट करेगा।
  • बाद में, सॉफ्टवेयर आपको डाटा सेव करने का भी ऑप्शन देगा, पहले कुछ सिलेक्टेड डाटा को सेव करने का और दूसरा आप चाहे तो सभी फाइल या डाटा को सेव कर सकते है।

निष्कर्ष

फ्रेंड्स मै उम्मीद करती हू, की अब आपको अब पता चल गया की रीसायकल बिन में से डिलीट फाइल्स रिकवरी कैसे करे, आप SysTools हार्ड ड्राइव डाटा रिकवरी की हेल्प से परमानेंटली डिलीट फाइल को भी रिकवर कर सकते है