होम » हिंदी » डाटा रिकवरी » पेन ड्राइव से कोर्रुप्त फोटोज को कैसे रिकवर करे – जाने समाधान

पेन ड्राइव से कोर्रुप्त फोटोज को कैसे रिकवर करे – जाने समाधान

author
Published By Deepmala Pandey
Anuraag Singh
Approved By Anuraag Singh
Published On December 6th, 2021
Reading Time 1 Minute Reading

आप अपनी लाइफ के अच्छे पलों को और भी यादगार बनाने के लिए हमेशा फोटोज खींचते और वीडियो बनाते रहते है। इन यादगार पलों की फोटो और वीडियो आप पेन ड्राइव में सहेज के रखते है। ताकि आपको जब उन पलों की याद आये तो आप उन पलों की फोटोज और वीडियोस को देखके दुबारा उन पलों को जी सके। लेकिन कई बार पेन ड्राइव से फोटोज और वीडियोस कोर्रुप्त हो जाती है फिर आप दुखी हो जाते है क्योकि आपको नहीं पता की इनको रिकवर कैसे करना है। कोई बात नहीं चिंता न करे इस आर्टिकल में आपको इसका तीन समाधान बताउंगी जो आपके फोटोज और वीडियोस को रिकवर करने में मदद करेगा।

कोर्रुप्त फोटोज और वीडियोस को रिकवर करने के तरीके

कोर्रुप्त फोटोज और वीडियोस को मैन्युअल मेथड की मदद से रिकवर करे

जब भी आपके पेन ड्राइव से फोटोज और वीडियोस डिलीट हो जाती है। तब आप कमांड प्रांप्ट की मदद से रिकवर कर सकते है। इसका उपयोग करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन कर सकते है। यह मैं आपको कुछ स्टेप्स बताउंगी जिसका उसे करके आप अपना डाटा रिकवर कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने कर्रप्टेड पेन ड्राइव को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर से जोड़े
  • अब आप स्टार्ट में जाके राइट क्लिक करे
  • इसके बाद बहुत सारे ऑप्शंस ओपन होंगे जिसमे आप कमांड प्रांप्ट पर क्लिक कर सकते है
  • जब आप इस पर क्लिक करंगे तो कमांड प्रांप्ट विंडो ओपन होगी
  • विंडोज ओपन होने के बाद आप डिस्कपार्ट लिखे और एंटर को दबाये
  • इन कमांड को लिखे : attrib -h -r -s /s /d f:\*.*

कोर्रुप्त फोटोज और वीडियोस को पेन ड्राइव डाटा रिकवरी टूल की मदद से रिकवर करे

अब आप जानेंगे यदि आपके फोटोज और वीडियोस आपकी पेन ड्राइव से कोर्रुप्त, डिलीट, और फॉर्मेट हो गई है तो आप Pen Drive Recovery Tool की मदद से रिकवर कर सकते है। इस टूल को आप किसी भी विंडोज के वर्शन पर डाउनलोड कर सकते है । यह टूल सभी प्रकार के डाटा को रिकवर करता है जैसे – फोटोज , वीडियो , ऑडिओस , मल्टीमीडिया इत्यादि। इस टूल का उपयोग बहुत ही आसान है। इस टूल का उपयोग करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करो।

Download Now Purchase Now

  • सबसे पहले डैमेज पेन ड्राइव को लैपटॉप से जोड़े
  • उसके बाद आप अपने लैपटॉप में सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके उसके बाद इनस्टॉल करे
  • इसके  बाद टूल दो डाटा रिकवरी का ऑप्शन देता है जैसे स्कैन एंड फॉर्मटेड स्कैन। स्कैन आप जब सेलेक्ट कर सकते है जब आपका डाटा कर्रप्ट और डिलेट हुआ है एंड फॉर्मटेड स्कैन जब सेलेक्ट करेंगे जब आपका डाटा फॉर्मेट हो गया है
  • फिर सॉफ्टवेयर सरे रिस्टोर फोल्डर को बाएं पैनल में सूचीबद्ध करेगा और डाटा वाले फ़ोल्डरों को हाइलाइट करेगा। बस फोल्डर का पता लगाएं और उपकरण के दाहिने पैनल में डाटा देखें। टूल लाल रंग से डिलीट डाटा को हाइलाइट करेगा
  • अब टूल आपको डाटा सेव करने के लिए दो ऑप्शन देगा पहला सेव सिलेक्टेड डाटा और दूसरा सरे डाटा को सेव करने का ऑप्शन। आप डाटा सेव करने का दोनों में से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना डाटा बहुत आसानी से रिकवर कर सकते है। यह टूल पेन ड्राइव के सभी ब्रांड को सपोर्ट करता है। इस टूल के द्वारा आप सभी प्रकार के फाइल फॉर्मेट को भी सपोर्ट कर सकते है।

उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए सवाल

कल मैंने बहुत दिनों बाद अपने पेन ड्राइव को लैपटॉप से कनेक्ट किया क्योकि मई अपनी बचपन की फोटोज और वीडियोस देखना चाहती थी। लेकिन जब मेरी पेन ड्राइव कनेक्ट हो गई मने देखा उसमे कोई डाटा नहीं है पेन ड्राइव खली। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है की मेरा डाटा कहा गया कैसे कोर्रुप्त हो गई पेन ड्राइव। प्लीज कोई मुझे बताओ की मैं पेन ड्राइव से कोर्रुप्त फोटोज और वीडियोस को कैसे रिकवर करू। प्लीज मेरी बचपन की यदि थी उस पेन ड्राइव में और मेरे पास कोई बैकअप भी नहीं उनका मुझे यही से रिकवर करना है। मुझे मेरा डाटा चाइये

मैने अपने मोबाइल का डाटा पेन ड्राइव में स्टोर किया था और मैं हमेशा करता हु ये मेरी आदत बन गई है। लेकिन कल जब मने और डाटा को पेन में ट्रांसफर करने के लिए पेन ड्राइव को लैपटॉप से कनेक्ट किया मने देखा मेरी पेन ड्राइव कोर्रुप्त हो गई है । वह कोई डाटा नहीं प्लीज् हेल्प में मुझे बताये की मैं पेन ड्राइव से कोर्रुप्त फोटोज और वीडियोस को कैसे रिकवर करू ।या फिर मुझे कोई पेन ड्राइव डाटा रिकवरी टूल सुग्गेस्ट करे। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता की टूल फ्री है और पेड मेरे लिए डाटा इम्पोर्टेन्ट है। प्लीज मेरी मदद करे ।

अंतिम वर्ड

तो दोस्तों इस तरह की सारी परेशानियों से निकलने के लिए आपके पास समाधान है । पेन ड्राइव डाटा रिकवरी टूल का उपयोग करे और डाटा रिकवर करे बिना किसी नुक्सान के।